अमित शाह के डॉ अंबेडकर पर बयान से ठंड में गरमाई राजनीति, कांग्रेस और बसपा का प्रदर्शन, मांगा इस्तीफा
नोएडा (FBNews) : संविधान निर्माता डॉ. भीमराम अंबेडकर को लेकर राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर मंगलवार को कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस ने डीसीपी सेंट्रल जोन और बसपा ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपे।
सीपी कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक चोटीवाला के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ने मंगलवार को पैदल मार्च करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से सेक्टर 108 स्थित सीपी ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दीपक चोटीवाला ने कहा कि भाजपा और केंद्र की मोदी के नेतृत्व वाली सरकार लगातार संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। संवैधानिक संस्थाओं पर खास विचारधारा के लोगों की नियुक्ति करके उन पर कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह राज्यसभा में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर बयान दिया, वह भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने इसे डा साहेब का अपमान बताते हुए तत्काल अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीसीपी को सौंपा
बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह पर लगाया बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी को सौंपा। जिसमें गृह मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की गई है। पार्टी ने कहा कि जब तक अमित शाह का इस्तीफा नहीं होता, देशभर में कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन करती रहेगी।
बसपा ने कलेक्ट्रट पर किया प्रदर्शन
राज्यसभा में बाबा भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर लगाए नारे लगाए और प्रदर्शन किया। ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट ऑफिस पर बसपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद अमित शाह को पद से हटाए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा।