यमुना प्राधिकरण पहुंचे बोनी कपूर : फ़िल्म सिटी का सौंपा मास्टर प्लान, विदेशों से भी आएंगे फिल्म निर्माता
Greater Noida News : यमुना विकास प्राधिकरण के कार्यालय में आज 24 दिसंबर को बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बोनी कपूर पहुंचे, जहां उन्होंने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनने वाली फ़िल्म सिटी के पहले चरण के लिए मास्टर प्लान सौंपा। यह फ़िल्म सिटी देश और विदेश के फिल्म निर्माताओं के लिए एक बड़ा आकर्षण बनने की संभावना रखती है।
कुल 1000 एकड़ में होगा परियोजना का विस्तार
फ़िल्म सिटी का पहला चरण 230 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा, जबकि कुल 1000 एकड़ में इस परियोजना का विस्तार किया जाएगा। इस परियोजना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और फिल्म उद्योग के बीच सकारात्मक संवाद देखने को मिल रहा है। बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप को फ़िल्म सिटी के निर्माण का ठेका दिया गया है, और यह परियोजना फिल्म उद्योग में एक नई क्रांति ला सकती है।
मीडिया से बातचीत
बोनी कपूर ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “यह फ़िल्म सिटी न केवल भारतीय फिल्म निर्माताओं के लिए, बल्कि विदेशी फिल्म निर्माताओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगी। हमारी योजना है कि हम यहां शूटिंग के लिए फिल्म निर्माताओं को आमंत्रित करें। इस सिटी का उद्देश्य भारतीय फिल्म उद्योग को वैश्विक स्तर पर और भी मजबूत बनाना है।”