पैन ओऐसिस सोसायटी में धरने पर बैठे रेजिडेंट्स को बिल्डर ने धमकाया, प्रदर्शन
नोएडा : पिछले 2 दिन से धरने पर बैठे पैन ओऐसिस सोसायटी के रेजिडेंट्स मंगलवार को बिल्डर के धमकाने के बाद भड़क गए और प्रदर्शन किया, सोसाटी के लोग रजिस्ट्री और AOA गठन की मांग बिल्डर से कर रहे हैं
http:/https://www.youtube.com/watch?v=CuHf03laC7I&feature=youtu.be
सोसाइटी निवासी राजेश ने बताया कि बिल्डर का नोएडा प्राधिकरण पर करीब 250 करोड़ बकाया है, भुगतान न करने से दो हज़ार निवासियों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। बिल्डर रेरा के आदेशों के बावजूद एओए का गठन नहीं कर रहा है । एओए के गठन न होने से यहां के निवासियों को मेंटेनेंस पर लगने वाले जीएसटी से और बिल्डर के द्वारा हो रही मनमानी लूट से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। मैन्टीनेन्स के नाम पर हो रही नाम मात्र की देखभाल और घटिया क्वालिटी के मैटीरियल का प्रयोग बन्द नहीं पा रहा है। मंगलवार को धरना दे रहे सोसाइटी के लोग सड़क पर उतरे और बिल्डर और पुलिस पर धमकी देने का आरोप लगाया, सोसाइटी के लोगों का आरोप था कि जनप्रितिनिधि भी उनकी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं