उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ : 2019 में बनी मनमोहन सिंह पर फिल्म, एक्टर और डायरेक्टर के बीच अब ट्वीट वार शुरू
Desk News : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर साल 2019 में बनी फिल्म, ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर एक्टर अनुमप खेर और क्रिएटिव डायरेक्टर हंसल मेहता के बीच ट्वीट वार शुरू हो गया है। बता दें 26 दिसंबर की रात मनमोहन सिहं का निधन हो गया, जिसके बाद आज 28 दिसंबर को दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनकी बेटी द्वारा मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल फिल्म निर्माता हंसल मेहता की 2019 में बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर वीर संगवी के आलोचनात्मक ट्वीट किया है। जिसका खुद हंसल मेहता ने समरर्थन किया। बता दें फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था, लेकिन खेर ने हंसल मेहता के इस ट्वीट के समर्थन पर असहमति जताई है।
वीर संगवी के ट्वीट पर हंसल मेहता का समर्थन
26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद, उनके कार्यकाल पर बनी इस फिल्म को लेकर चर्चा फिर से तेज हो गई। वीर संगवी ने ट्वीट किया, “अगर आप मनमोहन सिंह के बारे में जो झूठ बोले गए थे, उन्हें याद करना चाहते हैं, तो आपको ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिर से देखनी चाहिए। यह न केवल अब तक की सबसे खराब हिंदी फिल्मों में से एक है, बल्कि यह इस बात का उदाहरण है कि मीडिया ने एक अच्छे आदमी की छवि को धूमिल करने के लिए कैसे काम किया।” इस ट्वीट पर हंसल मेहता ने प्रतिक्रिया देते हुए “+100” लिखा था, जिसका मतलब था कि वह संगवी के ट्वीट से सहमत हैं।
अनुपम खेर का विरोध
अनुपम खेर ने इस पर लंबा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें संगवी के विचारों से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर हंसल मेहता को फिल्म के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए था। खेर का यह बयान इस विवाद को और बढ़ा दिया।
हंसल मेहता का जबाव
हंसल मेहता ने ट्वीट कर कहा, “बेशक मैं अपनी गलतियों को स्वीकार करता हूं, मिस्टर खेर। और मैं स्वीकार कर सकता हूं कि मैंने गलती की। क्या मैं ऐसा नहीं कर सकता सर? मैंने अपना काम उतने ही पेशेवर तरीके से किया जितना मुझे करने की अनुमति थी। क्या मैं ऐसा नहीं कर सकता सर? आप इससे इनकार करते हैं? लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे फिल्म का बचाव करते रहना है या इससे मैं अपनी गलत निर्णय क्षमता के बारे में निष्पक्षता खो देता हूँ। ब्राउनी पॉइंट्स और पाखंड के बारे में मैं सम्मानपूर्वक कहना चाहता हूँ कि आप लोगों का मूल्यांकन उसी पैमाने से कर रहे हैं जिस पर आप हैं। खुद का मूल्यांकन करें।
अनुपम खेर पर पलटवार करते हुए हंसल मेहता ने कहा और वैसे सर… आप जो चाहें कह सकते हैं। अगर आप चाहें तो मुझे बुरा-भला कह सकते हैं। अगर मैंने अनजाने में आपको दुख पहुँचाया है तो माफ़ी चाहता हूँ। आपको प्यार भेज रहा हूँ। जब भी आप चाहें हम बात करेंगे और स्थिति स्पष्ट करेंगे। मैं ट्रोल्स को इस मामले को और बिगाड़ने और हमारे खर्च पर मौज-मस्ती करने का मौका नहीं दूँगा। शुभ रात्रि, क्रिसमस की देर से बधाई और नए साल की अग्रिम बधाई। आपको और सभी अति सक्रिय ट्रोल्स को।
क्या है पूरा मामला
दरअसल फिल्म निर्माता हंसल मेहता की 2019 में बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर वीर संगवी के आलोचनात्मक ट्वीट किया है। जिसका खुद हंसल मेहता ने समरर्थन किया। बता दें फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था, लेकिन खेर ने हंसल मेहता के इस ट्वीट के समर्थन पर असहमति जताई है।
वीर संगवी के ट्वीट पर हंसल मेहता का समर्थन
26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद, उनके कार्यकाल पर बनी इस फिल्म को लेकर चर्चा फिर से तेज हो गई। वीर संगवी ने ट्वीट किया, “अगर आप मनमोहन सिंह के बारे में जो झूठ बोले गए थे, उन्हें याद करना चाहते हैं, तो आपको ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिर से देखनी चाहिए। यह न केवल अब तक की सबसे खराब हिंदी फिल्मों में से एक है, बल्कि यह इस बात का उदाहरण है कि मीडिया ने एक अच्छे आदमी की छवि को धूमिल करने के लिए कैसे काम किया।” इस ट्वीट पर हंसल मेहता ने प्रतिक्रिया देते हुए “+100” लिखा था, जिसका मतलब था कि वह संगवी के ट्वीट से सहमत हैं।
अनुपम खेर का विरोध
अनुपम खेर ने इस पर लंबा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें संगवी के विचारों से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर हंसल मेहता को फिल्म के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए था। खेर का यह बयान इस विवाद को और बढ़ा दिया।
हंसल मेहता का जबाव
हंसल मेहता ने ट्वीट कर कहा, “बेशक मैं अपनी गलतियों को स्वीकार करता हूं, मिस्टर खेर। और मैं स्वीकार कर सकता हूं कि मैंने गलती की। क्या मैं ऐसा नहीं कर सकता सर? मैंने अपना काम उतने ही पेशेवर तरीके से किया जितना मुझे करने की अनुमति थी। क्या मैं ऐसा नहीं कर सकता सर? आप इससे इनकार करते हैं? लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे फिल्म का बचाव करते रहना है या इससे मैं अपनी गलत निर्णय क्षमता के बारे में निष्पक्षता खो देता हूँ। ब्राउनी पॉइंट्स और पाखंड के बारे में मैं सम्मानपूर्वक कहना चाहता हूँ कि आप लोगों का मूल्यांकन उसी पैमाने से कर रहे हैं जिस पर आप हैं। खुद का मूल्यांकन करें।
अनुपम खेर पर पलटवार करते हुए हंसल मेहता ने कहा और वैसे सर… आप जो चाहें कह सकते हैं। अगर आप चाहें तो मुझे बुरा-भला कह सकते हैं। अगर मैंने अनजाने में आपको दुख पहुँचाया है तो माफ़ी चाहता हूँ। आपको प्यार भेज रहा हूँ। जब भी आप चाहें हम बात करेंगे और स्थिति स्पष्ट करेंगे। मैं ट्रोल्स को इस मामले को और बिगाड़ने और हमारे खर्च पर मौज-मस्ती करने का मौका नहीं दूँगा। शुभ रात्रि, क्रिसमस की देर से बधाई और नए साल की अग्रिम बधाई। आपको और सभी अति सक्रिय ट्रोल्स को।