नए साल के सेलिब्रेशन में शराब के शौकीनों ने तोड़े रिकॉर्ड : एक दिन में बिकी 14 करोड़ की शराब
Noida News : गौतमबुद्धनगर में शराब के शौकीनों ने इस बार नए साल की पूर्व संध्या पर एक नया रिकॉर्ड बना दिया। 31 दिसंबर को शराब की बिक्री में ऐतिहासिक उछाल आया, जब एक ही दिन में लगभग 14 करोड़ रुपए की शराब बिक गई। यह आंकड़ा पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक था, जिससे शराब के व्यापार में एक अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई।
नववर्ष की खुशी में करोड़ों की शराब की बिक्री
नववर्ष की शाम को लेकर शराब के शौकीनों ने जमकर खरीदारी की और नए साल के जश्न में करोड़ों की शराब पी डाली। इस दिन शराब की बिक्री में हुई भारी वृद्धि ने सभी रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया। जिले के आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के अनुसार, यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में कहीं अधिक था, जो इस बात को दर्शाता है कि इस साल नए साल के सेलिब्रेशन में शराब की मांग अधिक रही।
शराब की बिक्री में हुई बढ़ोतरी
साल के आखिरी दिन लगभग 14 करोड़ की शराब बिकने का आंकड़ा गौतमबुद्धनगर जिले के लिए नया रिकॉर्ड है। इस बिक्री में विभिन्न प्रकार की शराब, बीयर और अन्य मादक पेय शामिल थे। जिला आबकारी विभाग के अनुसार, पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार बिक्री में 20 से 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
आबकारी विभाग की तैयारी
सुबोध कुमार, जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की बिक्री के लिए विभाग ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थीं। विभाग ने सुनिश्चित किया कि शराब की कोई कमी न हो और उपभोक्ताओं को बिना किसी परेशानी के शराब उपलब्ध हो सके।