×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ग्रेटर नोएडा में श्मशान घाट की लड़ाई: जिला अधिकारी कार्यालय पहुंची, ग्रामवासियों में भारी आक्रोश

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के हल्दोनी गांव में श्मशान घाट की लड़ाई अब जिला अधिकारी कार्यालय तक पहुंच गई है। श्मशान की जमीन को लेकर भू माफियाओं और स्थानीय लोगों में काफी तनाव का माहौल है। दरअसल श्मशान घाट की जमीन पर भू माफियाओं ने अपना कब्जा जमा लिया है। जिसके विरोध में गांव वाले जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और श्मशान घाट की तत्काल स्थापना की मांग की। गांव वालों का कहना है कि पिछले 10 वर्षों से श्मशान घाट की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है, जिसके कारण मौत के बाद दाह संस्कार के लिए उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
कागजों में श्मशान घाट
कागजों में श्मशान घाट के लिए जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन धरातल पर यह श्मशान घाट गायब हो चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भू माफिया ने इस जमीन पर कब्जा कर रखा है, और प्रशासन द्वारा कई बार शिकायतों के बावजूद इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। गांव के लोग आरोप लगा रहे हैं कि यदि किसी परिवार में कोई मौत होती है, तो उन्हें दाह संस्कार के लिए अन्य गांवों में जाना पड़ता है, लेकिन वहां भी उन्हें विरोध का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और दादरी एसडीएम को कई बार शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
आक्रोशित होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे लोग
आज बुधवार 8 जनवरी को गांव वाले आक्रोशित होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और श्मशान घाट की तत्काल स्थापना की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रशासन को गंभीरता से इस समस्या का समाधान करना चाहिए ताकि भविष्य में किसी और को इस समस्या का सामना न करना पड़े। इस मुद्दे पर जल्द ही प्रशासनिक कार्यवाही की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि हल्दोनी गांव के लोग अपने मृतकों का सम्मान पूर्वक दाह संस्कार कर सकें।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close