सनसनीखेज हत्याकांड : घर के अंदर पांच लोगों की निर्मम हत्या, इलाके में पसरा सन्नाटा
Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित सोहेल गार्डन में एक परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। मोहसिन और उनका परिवार मात्र दो महीने पहले ही इस घर में रहने आए थे। दर्दनाक घटना में मोहसिन, उनकी पत्नी और तीन मासूम बेटियों की हत्या कर दी गई।
पूरे परिवार की हत्या कर दी
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्यारों ने पहले पति-पत्नी के हाथ-पैर बांधे और फिर पूरे परिवार की हत्या कर दी। अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर को बाहर से ताला लगा दिया। मृतक बच्चियों की उम्र क्रमशः 9 वर्ष, 3 वर्ष और 2 वर्ष थी। घटना की सूचना मिलते ही एडीजी, डीआईजी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह हत्याकांड किसी जान-पहचान वाले व्यक्ति द्वारा किया गया प्रतीत होता है।
पूरे इलाके में सन्नाटा
स्थानीय लोगों के अनुसार, मोहसिन का परिवार शांतिप्रिय था और पड़ोसियों से उनके अच्छे संबंध थे। घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। पुलिस ने कई टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि वारदात की प्रकृति को देखते हुए कई एंगल से जांच की जा रही है। व्यक्तिगत दुश्मनी या लूट का मकसद भी हो सकता है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।