ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे में विदेशी महिला की मौत, टेंपो की टक्कर से हुई थी घायल
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो इलाके में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक 35 वर्षीय विदेशी महिला की मौत हो गई। महिला मूल रूप से भूटान की रहने वाली थी और पिछले कुछ वर्षों से ग्रेटर नोएडा के मून कोर्ट जेपी ग्रीन्स सोसाइटी में रह रही थी। हादसा उस समय हुआ जब महिला सड़क पार कर रही थी, तभी एक अज्ञात टेंपो ने उसे टक्कर मार दी। टेंपो की तेज रफ्तार के कारण महिला बुरी तरह घायल हो गई और उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान भूटान निवासी 35 वर्षीय ‘त्सेरिंग’ के रूप में की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की पूरी जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद पुलिस ने टेंपो के चालक की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह हादसा उस क्षेत्र में यातायात नियमों की अवहेलना और लापरवाही के कारण हुआ है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी वाहन चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता जताई जा रही है।