उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ग्रेटर नोएडा: ईकोटेक थर्ड क्षेत्र में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड क्षेत्र स्थित पैकमैन इंडस्ट्री फैक्ट्री में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें तेज होने से आसपास अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।
फैक्ट्री में प्रोडक्ट पैकिंग का काम होता है, लेकिन आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। राहत की बात यह है कि इस आगजनी में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।