गुटखा कारोबारियों के 22 ठिकानों पर जीएसटी के छापे
कर्मचारियों के कंप्यूटर, लैपटाप आदि को छापेमार टीम ने कब्जे में लिया
लखनऊ। माल एवं सेवाकर विभाग (जीएसटी) ने आगरा में कर चोरी के आरोप में बड़े गुटखा कारोबारियों के के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। जिन गुटखा कारोबारियों के यहां जीएसटी ने छापेमारी की उनमें राज श्री, गोल्ड मोहर, विमल आदि शामिल हैं।
जीएसटी की टीमों ने एक साथ सरीन एंड सरीन के पांच ठिकानों सहित विमल और राजश्री पान मसाला विक्रेताओं के 22 ठिकानों पर छापे मारे। सभी ठिकानों पर छापामार दल में शामिल अधिकारी पत्रावलियों की जांच में जुटे हैं। उनके दस्तावेज खंगाल जा रहे हैं।
जीएसटी की छापामार टीमों ने जब गोल्ड मोहर गुटखा की फैक्टरी और गोदाम पर छापे मारे तो आसपास के बाजारों और कारखानों में हड़कंप मच गया। टीमों ने शहर के फ्रीगंज स्थित गोदाम के अलावा गांवों अछनेरा, रायभा, पिनाहट में स्थित गोदामों और दुकानों पर छापे मारे।
पत्रावलियों, माल और लेनदेन की जांच के साथ ही इनके मालिकों से भी अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि कर चोरी और कारोबार का टर्नओवर कम दिखाने आदि की शिकायतें मिलने के बाद गुटखा कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे गए। कई ठिकानों पर कर्मचारियों के फोन और कंप्यूटर-लैपटॉप भी अधिकारियों ने अपने कब्जे में लिए। छापामार दल में शामिल सूत्रों का कहना है कि जांच में काफी समय लगेगा।