×
Uncategorized

GL बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने डॉ. मानस कुमार मिश्रा को किया निलंबित, A ग्रेड मामले में सीबीआई ने किया था गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा: सीबीआई के गिरफ्तार करने के बाद GL Bajaj इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने आज डॉक्टर मानस कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया..

कॉलेज ने पत्रकार वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी..कॉलेज का दावा है कि NAAC (नेशनल एक्रेडिएशन एंड असेसमेंट काउंसिल) से जुड़ी खबरों में संस्थान का कोई भी संबंध नहीं है। संस्थान ने यह भी बताया कि डॉ. मानस कुमार मिश्रा, जो कि एक सीनियर फैकल्टी सदस्य थे, का संस्थान से अब कोई संबंध नहीं है।

डॉ. मानस कुमार मिश्रा का नाम उन खबरों में शामिल हुआ था, जो कथित तौर पर NAAC के साथ जुड़े A ग्रेड प्राप्त करने के लिए कुछ अनियमितताओं और धोखाधड़ी से संबंधित थीं एवं सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था..
इस संदर्भ में GL बजाज इंस्टीट्यूट ने यह स्पष्ट किया कि इन सभी घटनाओं में संस्थान की कोई भूमिका नहीं है..

साथ ही, GL बजाज ने यह भी घोषित किया कि संस्थान ने डॉ. मानस कुमार मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। संस्थान की प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने और आगामी दिनों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए प्रोफेसर आर.के. मिश्रा को कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया है। प्रोफेसर आर.के. मिश्रा के नेतृत्व में संस्थान का संचालन जारी रहेगा और उनकी नियुक्ति से संस्थान के कार्यों में कोई भी रुकावट नहीं आएगी।

Keshav Panchal

Related Articles

Back to top button
Close