×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

इकोविलेज 1 में दूषित पानी मिलने के बाद ग्रेविटी फैसिलिटी पर 5 लाख का जुर्माना, निवासियों की प्राधिकरण से एजेंसी को बदलने की मांग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट:  ग्रेटर नोएडा वेस्टस्थित सुपरटेक इकोविलेज एक और आसपास की सोसाइटियों में दूषित पानी की सप्लाई से निवासियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दूषित पानी के कारण 100 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं, जिनमें उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसी समस्याएँ सामने आई हैं।
पानी में खतरनाक बैक्टीरिया की पुष्टि
निवासियों ने पानी की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लैब से जांच कराई, जिसमें पाया गया कि पानी में कॉलिफोर्म और ईकोलाई बैक्टीरिया मौजूद हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हैं। पानी की खराब गुणवत्ता के कारण महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।
मेंटेनेंस एजेंसी की लापरवाही और ₹5 लाख का जुर्माना
सोसाइटी के निवासियों ने आरोप लगाया कि मेंटेनेंस एजेंसी ग्रेविटी फैसिलिटी ने पानी की सप्लाई में गंभीर लापरवाही बरती है। पानी के मुख्य स्टोरेज टैंक और टॉवरों की सफाई महीनों से नहीं हुई, जिसके कारण उनमें कीचड़ जमा हो गया है और यही दूषित पानी निवासियों को सप्लाई किया जा रहा था।इस लापरवाही को लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने ग्रेविटी फैसिलिटी पर ₹5 लाख का जुर्माना लगाया है।
निवासियों में आक्रोश, व्यवस्था सुधारने की मांग
निवासियों का कहना है कि मेंटेनेंस एजेंसी को तुरंत हटाकर पानी की गुणवत्ता में सुधार के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। वे मांग कर रहे हैं कि सप्लाई टैंकों की नियमित सफाई हो और इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा होती है, तो और अधिक कठोर कार्रवाई की जाएगी। निवासियों का दावा है कि इतनी बड़ी सोसाइटी को सुविधा देने के लिए ग्रेविटी सक्षम नहीं है। निवासियों ने किसी बड़ी एजेंसी को सुपरटेक के लिए जरूरी बताते हुए प्राधिकरण से मांग की है कि ग्रेविटी को तुरंत हटाया जाए और पानी की ठीक व्यवस्था ठीक की जाए

Keshav Panchal

Related Articles

Back to top button
Close