बजट आंकड़ों का मकड़जालः अखिलेश यादव
राज्य सरकार के बजट पर नेता विरोधी दल की प्रतिक्रिया
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार का बजट आंकड़ों का मकड़जाल है।
उन्होंने पूछा कि क्या किसानों की आय दोगुनी हो गई। उन्होंने कहा कि बजट आने के बाद गांव में उदासी छा गई है।
युवाओं ने सोचा था कि उन्हें रोजगार मिलेगा लेकिन बजट के बाद उनमें निराशा छा गई है। गरीबों सेकिया गया वादा सरकार ने पूरा नहीं किया है। बजट से लोगों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ आंकड़ों में ही नौकरी और रोजगार है। धरातल पर ठोस कुछ भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। गरीबों के लिए सरकार योजना नहीं बना पा रही है।
उन्होंने पूछा कि क्या सरकार मुफ्त राशन योजना आगे भी चलाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को किताबें नहीं दी जा रही है। भूसा दान देने के लिए सरकार दबाव बना रही है।