×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

Big Breaking : नोएडा में कार और थ्री व्हीलर के बीच भीषण टक्कर, पांच घायल, दो की हालत गंभीर

नोएडा : नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र में रजनीगंधा चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार और थ्री व्हीलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब तेज गति से आ रही हुंडई स्पोर्ट्स कार ने रजनीगंधा चौराहे के पास एक थ्री व्हीलर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसेमें कार में सवार चार लोग और थ्री व्हीलर के ड्राइवर घायल हो गए।

घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हादसा सेक्टर 19 पुलिस चौकी के पास हुआ, जहां पुलिस की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने बताया कि घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वाहनों को सड़क से हटा दिया गया है, जिससे यातायात को सामान्य किया जा सका है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close