जेपीएल प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स की 8 विकेट से जीत
कशिश जैन ने सात चौके लगाकर खेली धुआंधार पारी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गनाइजेशन (जीतो) नेशनल गेम्स के तहत जीतो प्रीमियर लीग का आयोजन शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में बृहस्पतिवार को शुरू हुआ। पहला मैच एमपीसीजी टाइगर व दिल्ली डेयडेविल्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एमपीसीजी टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
एमपीसीजी टाइगर निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 99 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स ने 8 विकेट से मैच जीत लिया। बैटिंग करने उतरे अमन सेटिया ने 33 गेंद में 21 रन बनाया, श्रेनिक जैन ने 16 गेंद में 18 रन, रिषभ 1 गेंद में 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। उसके बाद बैटिंग करने उतरे हर्षित जैन ने 17 गेंद में 8 रन का योगदान दिया। शंकर जैन ने 15 गेंद में 6 रन बनाया। गोल्छा ने 15 गेंद में 12 रन बनाया। हर्षित सेठ ने 7 रन, भावी कामथ नाट आउट रहे। एमपीसीजी को 12 रन अतिरिक्त मिला। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रेवन्त राक्यन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लिया, सिद्धार्थ जैन ने 21 रन देकर 2 विकेट और चेतन्य और रिषभ जैन ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से कशिश जैन ने 36 गेंद में 47 रन बनाया बनाकर नाबाद रहे, इन्होंने 7 चौके लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। ।, जैस जैन ने 1 रन का योगदान किया। आदित्य जैन ने 20 गेंद में 32 रन का योगदान किया। दिल्ली की टीम दो विकेट खो कर 8 विकेट से मैच जीत लिया इस दौरान विक्की ओसवाल कन्वीनर ने बताया कि 8 जोन से 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले मैच को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह है, सभी बहुत उत्साहित हैं। धीरक्षाजे, सचिव ने बताया कि जेपीएल में 8 जोन के खिलाड़ी शामिल हुए हैं, इस खेल में विनर खिलाड़ी को लक्ष्य ओलंपिक व एशियन गेम के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जैन के लड़के ओलंपिक में पदक हासिल करेंगे।
अजय जैन चेयरमैन बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए प्रोफेशनल कोच व अम्पायर हायर किया गया है। संजय शिशौदिया, बेंगलुरु चैप्टर ने बताया कि इस प्रतियोगिता से अच्छा रिजल्ट निकल कर आएगा।