×
उत्तर प्रदेशधर्म-कर्मप्रयागराजमथुराराज्यवाराणसीवाराणसी मंडल

मथुरा से काशी तक रंगों की यात्रा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान से गुलाल और प्रसाद पहुंचेगा बाबा विश्वनाथ धाम !

इस बार होली के अवसर पर मथुरा से काशी तक भक्ति और रंगों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान से बाबा विश्वनाथ के लिए विशेष रूप से गुलाल, पटुका, पिचकारी और स्वादिष्ट गुजिया प्रसाद भेजा जाएगा।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा के अनुसार, 8 मार्च को सुबह 11 बजे जन्मस्थान से गुलाल यात्रा निकलेगी। यह यात्रा भगवान केशवदेव, योगमाया, श्रीगर्भगृह और राधाकृष्ण मंदिर होते हुए मुख्य द्वार तक पहुंचेगी। वहां से सुसज्जित वाहन में यह दिव्य होली प्रसाद, पूजाचार्यों और भक्तों द्वारा काशी विश्वनाथ धाम के लिए रवाना होगा।

उधर, काशी विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन भी भगवान श्रीकृष्ण के लिए भस्म, प्रसाद और वस्त्र मथुरा भेजेगा, जिससे दोनों पवित्र स्थलों के बीच यह आध्यात्मिक संबंध और भी मजबूत होगा।

मथुरा की होली अपनी अनोखी परंपराओं और उत्सवों के लिए प्रसिद्ध है। इस वर्ष, 7 मार्च 2025 को बरसाना के लाडलीजी मंदिर में लड्डूमार होली का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालुओं पर लड्डू फेंके जाएंगे, और इसे सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा के अनुसार, होली का मुख्य आयोजन रंगभरनी एकादशी के दिन श्रीकृष्ण जन्मस्थान और काशी विश्वनाथ धाम में विशेष भव्यता के साथ संपन्न होता है। इस अवसर पर भेजी जाने वाली प्रसादी न केवल भक्तों के लिए आस्था का प्रतीक है, बल्कि करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों के लिए एक शुभ संदेश भी देती है।

संस्थान के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि इस पवित्र गुलाल यात्रा में ब्रजवासी और भक्तजन बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे। यह यात्रा न केवल श्रीकृष्ण और बाबा विश्वनाथ के दिव्य मिलन का प्रतीक बनेगी, बल्कि इसमें भाग लेकर श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और पुण्यदायी अवसर के साक्षी बनेंगे, जिससे उन्हें अक्षय पुण्य की प्राप्ति होगी।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close