×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

नोएडा: आरपीएफ परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल का भंडाफोड़, पुलिस ने आरोपियों को यहां से किया गिरफ्तार

Noida: नोएडा से बड़ी खबर सामन आ रही है। आरपीएफ परीक्षा में नकल कर रहे और नकल कराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक और ब्लूटूथ डिवाइस भी बरामद हुए हैं।

पुलिस हिरासत में आरोपी

सेक्टर 62 में आरपीएफ परीक्षा केंद्र में एक आरोपी, जिसका नाम आजाद बताया जा रहा है, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से नकल कर रहा था। लेकिन परीक्षा कक्ष में शक होने पर कक्ष निरीक्षक ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

आरोपी से पूछताछ जारी 

मामले की जांच कर रही सेक्टर 58 थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने 50 हजार रुपये देकर यह नकल का खेल सेट किया था।

पुलिस ने आरोपी के पास से ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं। साथ ही, नकल कराने वाले एक और शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है।

आरपीएफ जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में इस तरह की नकल ने एक बार फिर परीक्षा प्रणाली की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल है।”

 

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close