गाज़ियाबाद के जीएसटी कमिश्नर ने नोएडा में 15वीं मंजिल से कूदकर दी जान, कैंसर से थे पीड़ित

नोएडा: नोएडा के सेक्टर-75 स्थित अपेक्स एथेना सोसाइटी में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गाज़ियाबाद में तैनात जीएसटी कमिश्नर ने अपनी सोसाइटी की 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक ई-टॉवर में रहते थे और काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। घटना के बाद सोसाइटी में शोक का माहौल है।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक जीएसटी कमिश्नर कई वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे और बीमारी के कारण लगातार मानसिक तनाव में थे। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी को आत्महत्या का कारण बताया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि वे लंबे समय से दर्द और मानसिक तनाव से गुजर रहे थे और अब इससे छुटकारा पाना चाहते थे।
सोसाइटी में छाया मातम
मंगलवार को जब यह खबर सामने आई, तो पूरे सेक्टर-75 की अपेक्स एथेना सोसाइटी में मातम छा गया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, मृतक पिछले कुछ दिनों से बेहद परेशान दिख रहे थे। हालांकि, किसी को भी अंदाजा नहीं था कि वे इतना बड़ा कदम उठा लेंगे।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का ही लग रहा है, लेकिन फिर भी सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।