सेक्टर 32 के डम्पिंग ग्राउंड में आग लगने पर कटघरे में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी, सीईओ से माँगा जवाब ?

नोएडा: सेक्टर 32 में उद्यान विभाग के डम्पिंग ग्राउंड में एक बार फिर आग लगने से शहर में भारी प्रदूषण फैल गया है। स्थानीय निवासियों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इसी स्थान पर पिछले वर्ष भी 25 मार्च को आग लगी थी, जो कई दिनों तक सुलगती रही थी। इस बार भी स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिससे सेक्टर 31, 33, 23, 35, 34, 40, 51, होशियारपुर और सेक्टर 39 तक धुएं का गुबार फैल गया है।
लापरवाही से बढ़ रही समस्या
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की आग हर साल लगती है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस आग को बुझाने के लिए कई दमकल वाहन लगातार पानी का उपयोग कर रहे हैं, जिससे लाखों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है।
डम्पिंग ग्राउंड से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर सरकारी अस्पताल और बच्चों का अस्पताल भी स्थित है, जहां मरीजों पर धुएं का बुरा असर पड़ रहा है। एलिवेटेड रोड पर भी धुएं के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन से जवाबदेही की मांग
कोनरवा अध्यक्ष पी एस जैन ने नोएडा प्राधिकरण से मांग की है कि शहर के बीचो-बीच डम्पिंग ग्राउंड बनाने की अनुमति क्यों दी गई और यहां हरित कूड़े के प्रबंधन की जिम्मेदारी किसकी है? आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए क्या उपाय किए गए हैं और इस आग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होगी?
शहर में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लोगों ने मांग की है कि इस डम्पिंग ग्राउंड का उचित समाधान निकाला जाए और संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।