यूपी के इस शहर में सुबह से खेली जाएगी होली, दोपहर बाद हुड़दंग पर होगी कड़ी कार्रवाई !

होली के दिन शुक्रवार सुबह 7 बजे से ही रंग-गुलाल उड़ने लगेंगे। दोपहर 1 बजे तक रंग खेलने की अनुमति होगी, इसके बाद नागरिक सुरक्षा कोर सायरन बजाकर संकेत देगा। इसके साथ ही पुलिस सड़कों और चौराहों पर सक्रिय हो जाएगी और लोगों को धीरे-धीरे घरों की ओर भेजना शुरू कर देगी।
प्रशासन की योजना के अनुसार, दोपहर 2 बजे तक रंग खेलना पूरी तरह बंद करा दिया जाएगा। यदि इसके बाद किसी ने हुड़दंग किया तो पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। रंग खेलना बंद होते ही नगर निगम की टीमें सफाई अभियान शुरू करेंगी, खासकर मस्जिदों के आसपास। दोपहर 2:30 बजे से जुमे की नमाज अदा की जाएगी।
होली को देखते हुए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क हैं। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बल तैनात रहेंगे। साथ ही, एडीएम स्तर के तीन जोनल अधिकारी, 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे।
शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। सुबह 8 बजे घंटाघर से निकलने वाली भगवान नरसिंह शोभायात्रा की निगरानी के लिए प्रशासन ने क्षेत्र को तीन जोन और छह सेक्टर में विभाजित कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
यह शोभायात्रा घंटाघर चौक से शुरू होकर हाल्सीगंज मदरसा चौक, लालडिग्गी, मिर्जापुर चौक, घासीकटरा, जाफराबाजार, बनीगंज, आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास चौक और रेती चौक होते हुए फिर से घंटाघर पर समाप्त होगी
।