जंतर-मंतर पर हनुमान चालीसा पाठ की घोषणा करने वाले महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद को गाजियाबाद पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट!

गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए श्री पंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद और उनके समर्थकों को हाउस अरेस्ट कर लिया है।
महामंडलेश्वर ने 17 मार्च को जंतर-मंतर पर हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा की थी। यह कार्यक्रम मौलाना मदनी द्वारा वक्फ बोर्ड के समर्थन में आयोजित बैठक के विरोध में था।
शिव शक्ति धाम मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की सहयोगी डॉक्टर उदिता त्यागी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मौलाना मदनी ने 17 मार्च को जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र करने का आह्वान किया था। महामंडलेश्वर ने इस आयोजन का विरोध करने का निर्णय लिया था।
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं। महामंडलेश्वर को मंदिर में ही रोका गया है। उनके समर्थकों को भी घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। डॉक्टर त्यागी के अनुसार, यह कार्रवाई किसी भी संभावित धार्मिक तनाव को रोकने के लिए की गई है।