सुनीता विलियम्स: पशु चिकित्सक से एस्ट्रोनॉट बनने तक का सफर !

सुनीता विलियम्स ने अपनी तीसरी अंतरिक्ष यात्रा के साथ एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। अब वह सबसे ज्यादा समय तक स्पेसवॉक करने वाली महिला बन गई हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पिग्गी वीटस्न के नाम था।
सुनीता ने अब तक तीन अंतरिक्ष मिशनों के दौरान कुल 62 घंटे 6 मिनट तक स्पेसवॉक किया है, जबकि वीटस्न का पिछला रिकॉर्ड 60 घंटे 21 मिनट का था।
इसके अलावा, वह अंतरिक्ष में मैराथन दौड़ने वाली पहली एस्ट्रोनॉट भी हैं। अप्रैल 2007 में उन्होंने बोस्टन मैराथन में हिस्सा लिया था, लेकिन खास बात यह थी कि उन्होंने यह दौड़ अंतरिक्ष से ही पूरी की थी।
बचपन का सपना था पशु चिकित्सक बनना
सुनीता विलियम्स का अंतरिक्ष यात्री बनने का सफर 1998 में शुरू हुआ, जब नासा ने उन्हें अपने अंतरिक्ष यात्री कार्यक्रम के लिए चुना। हालांकि, शुरुआत में उनका सपना पशु चिकित्सक बनने का था, क्योंकि उन्हें बचपन से ही जानवरों से गहरा लगाव था। लेकिन समय के साथ उनके रास्ते बदलते गए और उनका करियर एक नई दिशा में मुड़ गया।
सुनीता ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं एस्ट्रोनॉट ही बनना चाहती थी, लेकिन मेरी इच्छा पशु चिकित्सक बनने की थी।” जीवन के उतार-चढ़ाव के बीच उनका सफर नासा तक पहुंचा, जहां उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग के बाद आखिरकार दिसंबर 2006 में अपना पहला अंतरिक्ष मिशन पूरा किया। इस मिशन में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा की और अंतरिक्ष में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं।