×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

UP के इस जिले में 100 करोड़ की लागत से चौड़ी होंगी तीन प्रमुख सड़कें, योगी सरकार ने दी मंजूरी !

Noida : योगी सरकार ने जिले की तीन प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर दी है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के प्रयासों से नगर के भीतर से गुजरने वाली टू-लेन सड़क को फोर-लेन में परिवर्तित किया जाएगा। वहीं, देवा से सद्दीपुर और सूरतगंज से हेतमापुर की सड़कों को 7 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। इस परियोजना के तहत 19.99 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

मुख्य सड़कें और परियोजना का दायरा

अयोध्या हाईवे से असेनी तिराहा मोड़ तक 900 मीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।

असेनी तिराहा मोड़ से बाराबंकी शहर (पुराना हाईवे) तक 4.1 किलोमीटर लंबी सड़क को फोर-लेन में बदला जाएगा।

डिवाइडर निर्माण के लिए 4.33 करोड़ रुपये की लागत तय की गई है।

चौड़ीकरण कार्य के लिए कुल 29.71 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है, जिसमें से 2.5 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

परियोजना के लाभ

इस योजना से ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी और आवागमन सुगम होगा। चौड़ीकरण से स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास भी सुनिश्चित होगा।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close