×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

PM सूर्यघर योजना : लक्ष्य एक लाख घर, अब सरकारी अफसरों और शिक्षकों के घरों पर लगेंगे सोलर प्लांट ! 

नोएडा : उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है! राज्य सरकार अब सोलर पैनल लगवाने पर 1.8 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है। इस योजना का फायदा उठाकर लोग अपना बिजली बिल आधा या लगभग खत्म कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सिर्फ अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाना होगा। एक बार सिस्टम लग जाने के बाद आप बिजली उत्पादन खुद करेंगे, और जो बिजली बच जाएगी, वो ग्रिड में चली जाएगी, जिससे आपको क्रेडिट मिलेगा।

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले में एक लाख मकानों की छतों पर सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। लेकिन अब तक जिला प्रशासन सिर्फ 2300 मकानों पर ही सोलर एनर्जी सिस्टम लगवा पाया है।

लक्ष्य को पूरा करने के लिए अब प्रशासन ने नई रणनीति अपनाई है। अब सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों के घरों पर सोलर पैनल लगवाने का फैसला किया गया है। जिले में इनकी संख्या करीब 12 हजार बताई जा रही है।

मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को पत्र भेजकर अपने अधीनस्थों को सोलर सिस्टम लगवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि योजना को रफ्तार मिल सके।

कितनी मिल रही सब्सिडी

एक किलोवाट – 45,000 रुपये

दो किलोवाट – 90,000 रुपये

तीन किलोवाट और उससे ज्यादा – 1,08,000 रुपये

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close