बदायूं : पत्नी पर गंभीर आरोप, पति ने SSP से लगाई गुहार – टुकड़े करने की धमकी, बुजुर्ग पिता से मारपीट का भी आरोप !

नोएडा: बदायूं के बिसौली क्षेत्र के एक युवक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसा अंजाम देने की धमकी दे रही है।
आरोप है कि पत्नी का किसी युवक से प्रेम संबंध है और वह करीब सात साल से दिल्ली में उसी युवक के साथ रह रही है।
पीड़ित युवक ने बताया कि उसने पहले ही अपनी पत्नी के नाम पर करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदकर दी थी, जिसमें बिसौली और दिल्ली में दो मकान शामिल हैं। अब पत्नी चाहती है कि उसके बुजुर्ग पिता के नाम की 27 बीघा जमीन भी उसके नाम कर दी जाए।
युवक का आरोप है कि 2 अप्रैल की सुबह पत्नी अपने पिता और 4-5 लोगों के साथ असलहे लेकर घर पहुंची, और जमीन नाम कराने का दबाव बनाने लगी। इस दौरान उन्होंने बुजुर्ग पिता से मारपीट भी की और टुकड़े करने की धमकी दी।
फिलहाल युवक ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है और खुद व अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।