बांग्लादेश : हालात फिर तनावपूर्ण, गाज़ा समर्थकों ने ढाका में किया बवाल !

नोएडा: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक बार फिर माहौल बिगड़ गया है। गाज़ा के समर्थन में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने हिंसक प्रदर्शन किया और जमकर हंगामा मचाया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।
बताया जा रहा है कि ये प्रदर्शन इजराइल के खिलाफ गुस्से को जाहिर करने के लिए किए जा रहे हैं, लेकिन अब ये हिंसक रूप ले चुके हैं, जिससे ढाका में तनाव का माहौल बन गया है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।
बांग्लादेश में गाजा के समर्थन में हुए हिंसक प्रदर्शनों के सिलसिले में अब तक 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अंतरिम सरकार के प्रेस विभाग ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो केस दर्ज किए हैं, और मामले की जांच जारी है। दोषियों को जल्द कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
गौरतलब है कि सोमवार को बांग्लादेश के कई शहरों में फिलिस्तीन के समर्थन में व्यापक प्रदर्शन हुए, जो एक वैश्विक अभियान का हिस्सा थे। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में छात्र शामिल थे, जिन्होंने कक्षाएं और परीक्षाएं छोड़कर विरोध में भाग लिया।
प्रदर्शन के आयोजकों ने लोगों से इजरायली उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की और फिलिस्तीन के समर्थन में आवाज बुलंद की। प्रशासन फिलहाल हालात पर नजर बनाए हुए है।