सांसद के आवास पर क्यों तैनात की जा रही थ्री लेयर सुरक्षा? कई जिलों से बुलाई गई फोर्स, खरीदे गए 2 हजार डंडे !

नोएडा: समाजवादी पार्टी के एक सांसद के आवास पर अचानक सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था लागू की जा रही है और इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा के लिए कई जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया है। इतना ही नहीं, प्रशासन ने करीब 2,000 लाठियां भी खरीदी हैं, जिससे साफ है कि किसी बड़े आंदोलन या विरोध प्रदर्शन की आशंका है।
12 अप्रैल को कुबेरपुर के पास गढ़ी रामी में क्षत्रिय करणी सेना द्वारा राणा सांगा जयंती पर आयोजित होने वाले रक्त महास्वाभिमान सम्मेलन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन सपा सांसद के आवास की सुरक्षा को लेकर गंभीर है।
सम्मेलन वाले दिन सांसद के आवास पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी। दो सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी और पीएसी के जवान सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा गढ़ी रामी में कार्यक्रम स्थल पर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी हालात से निपटा जा सके
हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सपा सांसद के आवास के बाहर किसी बड़ी कार्रवाई या राजनीतिक गतिविधि की संभावना है, जिसे देखते हुए यह एहतियातन कदम उठाया गया है।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा का ये फैसला कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए लिया गया है। तीन लेयर की सुरक्षा में लोकल पुलिस के साथ-साथ रिजर्व फोर्स और इंटेलिजेंस टीमें भी तैनात रहेंगी।