बिहार चुनाव: तेजस्वी बोले- ‘सौतेला व्यवहार अब नहीं चलेगा’, कांग्रेस संग बनी रणनीति, 17 अप्रैल को अगला कदम!

नोएडा: नई दिल्ली में मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर महागठबंधन की बड़ी बैठक हुई। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की।
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही – तेजस्वी
बैठक के बाद तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बातचीत सकारात्मक रही और हम पूरी तरह तैयार हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि “बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।”
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सीट बंटवारे पर गंभीर चर्चा तो हुई, लेकिन अभी किसी अंतिम फार्मूले पर सहमति नहीं बन पाई है। कांग्रेस जहां 70 सीटों की मांग पर कायम है, वहीं राजद 150 से कम सीटों पर चुनाव लड़ने के मूड में नहीं दिख रहा। वाम दलों की भी सीटों को लेकर अपनी-अपनी दावेदारी है।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार लंबे समय से केंद्र से सौतेले व्यवहार का शिकार रहा है, और राज्य अब भी देश के सबसे गरीब राज्यों में शामिल है
उन्होंने कहा, “11 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन बिहार की प्रति व्यक्ति आय, किसानों की आमदनी और विकास के आंकड़े आज भी सबसे नीचे हैं। यहां पलायन सबसे ज्यादा है।”
नीतीश कुमार को लेकर भी तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि वे पूरी तरह ‘हाईजैक’ हो चुके हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे खुद मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे, तो तेजस्वी ने मुस्कराते हुए सवाल को टाल दिया और कहा, “हम रणनीति मीडिया में नहीं बताते, लेकिन हम पूरी तरह तैयार हैं।”
अगली बैठक 17 अप्रैल को पटना में होगी
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अगली बैठक 17 अप्रैल को पटना में होगी, जहां आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।