×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीतिराज्य

नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट पर कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन, नेताओं ने केंद्र पर लगाया विपक्ष को दबाने का आरोप ! 

नोएडा: नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दाखिल चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ देशभर में जोरदार प्रदर्शन किया। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से लेकर राज्यों और जिलों तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया।

कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार ईडी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षी दलों को डराने और दबाने की कोशिश कर रही है। पार्टी का कहना है कि यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित है।

इस बीच कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने ईडी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, “जिस एजेंसी के जरिए मामला कोर्ट तक ले जाया गया है, उसका उद्देश्य सिर्फ विपक्ष को परेशान करना है। गुजरात में विधानसभा सत्र चलता है, राहुल गांधी मोडासा पहुंचते हैं और उसी दिन चार्जशीट दाखिल हो जाती है — आप क्रोनोलॉजी समझिए।”

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा, “हमें देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। यह मामला पूरी तरह राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है, और हम इसका कानूनी रूप से मुकाबला करेंगे।

ईडी कार्यालयों व केंद्र सरकार के दफ्तरों के सामने विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस ने दिल्ली के अलावा राज्य मुख्यालयों और जिलों में भी ईडी कार्यालयों व केंद्र सरकार के दफ्तरों के सामने विरोध प्रदर्शन किया। कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़पें भी हुईं। पार्टी का कहना है कि वह लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध जारी रखेगी और एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी।

PM मोदी और अमित शाह विपक्ष को डराने की कोशिश कर रहे हैं – केसी वेणुगोपाल

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष को डराने और चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं। वेणुगोपाल के मुताबिक, यह पूरी कार्रवाई एक सोची-समझी रणनीति के तहत की जा रही है, ताकि कांग्रेस नेताओं पर दबाव बनाया जा सके।

उन्होंने दो टूक कहा, “हम न डरने वाले हैं, न झुकने वाले। जनता सब देख रही है और वक्त आने पर जवाब देगी।”

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close