×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

प्रेम विवाह के विरोध में बेटे ने की मां की हत्या, दामाद के घर आई थी मिलने ! 

नोएडा : कानपुर के हनुमंत विहार क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम विवाह और संपत्ति विवाद के चलते एक युवक ने अपनी ही मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतका लगभग 15 दिन पहले इलाज के लिए फतेहपुर से अपनी बेटी की ससुराल आई थीं।

प्रेम विवाह और संपत्ति के वजह से की मां की हत्या 

घटना बुधवार सुबह की है। मृतका की बेटी प्रीतू सिंह के अनुसार, उसका भाई राजा अचानक घर आया और मां प्रमिला से शादी करवाने व संपत्ति नाम करने की बात को लेकर विवाद करने लगा।

जब मां ने इंकार किया तो राजा ने कमर से चाकू निकाल कर सीधे उनकी छाती में वार कर दिया, जिससे दिल पंक्चर हो गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

शोर सुनकर प्रीतू के ससुर लवकुश मौके पर पहुंचे तो उन पर भी चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वे घायल हो गए।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना को अंजाम देने के बाद राजा ने खुद ही पुलिस को डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कमरे से खून से लथपथ शव और चाकू बरामद किया गया।

फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए और डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी व एडीसीपी दक्षिण महेश कुमार ने भी मौके का निरीक्षण किया।

पुलिस की पूछताछ जारी 

पुलिस ने मृतका की बेटी की तहरीर पर आरोपी राजा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है कि वह चाकू कहां से लाया और शहर कब आया।

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close