गंगा एक्सप्रेसवे पर फाइटर जेट की लैंडिंग की तैयारी जोरों पर, महिनें के इस दिन तक पूरा होगा बैरिकेडिंग का काम !

नोएडा: गंगा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग से पहले सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी के दोनों ओर बल्लियों और छाया जाली की मदद से बैरिकेडिंग की जा रही है, ताकि लैंडिंग के समय कोई भी व्यक्ति या पशु रनवे पर न पहुंच सके।
वायुसेना की टीम ने किया निरीक्षण:
बरेली से आए वायुसेना के अधिकारियों ने लैंडिंग साइट का निरीक्षण किया और सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एक्सप्रेसवे के 5 किलोमीटर हिस्से में दोनों ओर स्टील बैरिकेडिंग लगाने की सिफारिश की थी।
अस्थायी बैरिकेडिंग से हो रहा काम:
समय की कमी को देखते हुए फिलहाल कार्यदायी संस्था एचजी इंफ्रा द्वारा 5-6 फीट ऊंची बल्लियों और छाया जाली की बैरिकेडिंग की जा रही है। दायीं ओर दो किलोमीटर तक यह कार्य पूरा हो चुका है।
27 अप्रैल तक पूरी तैयारी:
पूरा बैरिकेडिंग कार्य 27 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद हवाई पट्टी वायुसेना के अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। इसके बाद 2 और 3 मई को ट्रायल लैंडिंग की जाएगी।
देश की ताकत का प्रदर्शन:
यह ट्रायल न केवल एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता को दर्शाएगा, बल्कि यह दिखाएगा कि भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर अब देश की सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।