×
Uncategorized

BCCI ने जारी की सीनियर मेंस टीम की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, हुए कई बड़े बदलाव…विराट-रोहित बरकरार, अय्यर-ईशान की वापसी ! 

नोएडा : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 21 अप्रैल को 2024-25 सत्र के लिए सीनियर पुरुष खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया। लंबे इंतजार के बाद आई इस लिस्ट में कई अहम फेरबदल देखने को मिले हैं। खिलाड़ियों को चार अलग-अलग ग्रेड्स—A+ , A, B और C में बांटा गया है ।

A+ ग्रेड में चार दिग्गज खिलाड़ी

इस बार भी विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को A+ ग्रेड में बरकरार रखा गया है। ये खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया के प्रदर्शन की रीढ़ बने हुए हैं।

A ग्रेड में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे भरोसेमंद खिलाड़ियों को A ग्रेड में रखा गया है।

B ग्रेड में T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव

टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को ग्रेड B में शामिल किया गया है। उनके साथ कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को भी इसी ग्रेड में रखा गया है।

C ग्रेड में ईशान किशन की एंट्री

पिछली बार घरेलू क्रिकेट से दूरी की वजह से कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए ईशान किशन इस बार ग्रेड C में वापसी करने में कामयाब रहे हैं।

श्रेयस अय्यर की दमदार वापसी

श्रेयस अय्यर का भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में फिर से नाम आना उनके हालिया प्रदर्शन को सलाम करता है। उन्हें B ग्रेड में जगह दी गई है।

 

 

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close