नैनीताल बैंक से 16 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश, विदेशी नागरिक समेत 4 गिरफ्तार !

नोएडा : पुलिस ने नैनीताल बैंक से 16 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का खुलासा किया है। सेक्टर-36 साइबर थाना पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के सिग्मा-4 सेक्टर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल है।
गिरफ्तार आरोपियों से भारी मात्रा में बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 हजार रुपये नकद, 8 बैंक चेकबुक, 7 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 2 पासपोर्ट और करीब 20 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद की है।
खातों का दुरुपयोग कर, करते थे फंड ट्रांसफर
मुख्य आरोपी शावेज भोले-भाले लोगों से बैंक खाते उपलब्ध कराता था, जिनका इस्तेमाल ठगी के पैसों को ट्रांसफर करने में किया जाता था। नैनीताल बैंक के खाते में भी इसी तरह से पैसा ट्रांसफर किया गया था।
10 साल से भारत में रह रहा विदेशी आरोपी
गिरफ्तार विदेशी नागरिक एलेक्स साइबर फ्रॉड का एक्सपर्ट है और पिछले दस वर्षों से भारत में रह रहा है।
पुलिस अधिकारी ने कहा
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।