फुले दंपत्ति पर फिल्म की रोक के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन !

नोएडा : महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म पर सेंसर बोर्ड की रोक के खिलाफ आज (21 अप्रैल 2025) आम आदमी पार्टी (AAP) की उत्तर प्रदेश इकाई ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन नोएडा के सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राकेश अवाना के नेतृत्व में किया गया।
प्रदर्शन के बाद पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन गजेटेड ऑफिसर शुलभ राठी को सौंपा। ज्ञापन में सेंसर बोर्ड की ओर से लगाई गई रोक को तुरंत हटाने की मांग की गई, ताकि फुले दंपत्ति के विचार और समाज सुधार के प्रयास जनमानस तक पहुँच सकें।
फुले दंपत्ति का योगदान देश के लिए प्रेरणास्रोत – राकेश अवाना
AAP जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने कहा कि महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले ने समानता, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई है। उन पर बनी फिल्म को रोकना अभिव्यक्ति की आज़ादी और सामाजिक न्याय के खिलाफ है, जिसे पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
युवाओं के लिए आदर्श हैं फुले दंपत्ति – पंकज अवाना
युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने कहा कि फुले दंपत्ति आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उनकी विचारधारा को दबाने का प्रयास लोकतंत्र की आत्मा को ठेस पहुँचाता है। उन्होंने एलान किया कि पार्टी इस मुद्दे को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी।
किसानों और महिलाओं के अधिकारों पर भी चोट
किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशोक कमांडो ने कहा कि महात्मा फुले ने जीवनभर किसानों के हक की लड़ाई लड़ी। फिल्म पर रोक लगाकर उनके संघर्षों को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। वहीं, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि सावित्रीबाई फुले महिला शिक्षा की पहली मशाल थीं, और उनकी कहानी पर बनी फिल्म को रोकना महिला सशक्तिकरण के खिलाफ कदम है।
AAP ने मांग की है कि सेंसर बोर्ड की रोक को तुरंत हटाया जाए और सरकार इस बात की जिम्मेदारी ले कि फुले दंपत्ति के विचार देश के हर कोने तक पहुँचें।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख कार्यकर्ता:
कैलाश शर्मा, नवीन भाटी, राहुल सेठ, प्रवीण धीमान, जयकिशन जयसवाल, विजय श्रीवास्तव, गौरव गौतम, पवन अवाना, नितिन प्रजापति, सतीश गौतम, राजेंद्र तोमर, अमर सिंह, मनोज ठाकुर, शंकर सिंह, गुड्डू, बी एच एन कुमार, सिकंदर ठाकुर, माधव मिश्रा, आलम, विशाल सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।