जीएल बजाज ने किया एलुमनी मीट का भव्य आयोजन !

ग्रेटर नोएडा: जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (GLBIMR) ने दिल्ली के प्रतिष्ठित होटल ली मेरिडियन में अपनी वार्षिक एलुमनी मीट ‘डेजा वु 2025’ का भव्य आयोजन किया।
इस आयोजन में वर्ष 2007 से 2020 तक के विभिन्न बैचों के 200 से अधिक पूर्व छात्रों ने भाग लेकर कॉलेज के सुनहरे पलों को फिर से जीवंत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके पश्चात संस्थान के सीईओ श्री कार्तिकेय अग्रवाल, निदेशक डॉ. सपना राकेश और कई प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों ने प्रेरणादायक वक्तव्यों के माध्यम से उपस्थितजनों को संबोधित किया।
सभी वक्ताओं ने GLBIMR की समृद्ध विरासत और पूर्व छात्रों के साथ इसके अटूट संबंधों को उजागर किया।
इस विशेष अवसर पर एक भावनात्मक वीडियो भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें कॉलेज के दिनों की मधुर यादों को संजोया गया था। यह प्रस्तुति सभी पूर्व छात्रों को भावुक कर गई और पूरे माहौल को एक आत्मीय अनुभव में परिवर्तित कर दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध ‘बेफिक्रे’ लाइव बैंड रहा, जिसकी शानदार प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा, फोटो बूथ, कैरिकेचर-ऑन-मग जैसे कई अनोखे अनुभवों ने मीट को और भी यादगार बना दिया।
इस अवसर पर जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वाइस चेयरमैन श्री पंकज अग्रवाल ने एक विशेष संदेश के माध्यम से एलुमनी मीट की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा, “यह ऐसा मंच है जहां पूर्व छात्र एकत्र होकर अपने अनुभव साझा करते हैं और आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ करते हैं। यह आयोजन संस्थान और छात्रों के बीच के स्थायी रिश्ते का प्रतीक है।”