आतंक के विरुद्ध निर्णायक संदेश: सीएम योगी ने शुभम द्विवेदी को दी अंतिम विदाई, बोले – विषैले फनों को पूरी ताकत से कुचलेंगे

नोएडा: कानपुर के युवा शुभम द्विवेदी की पहलगाम आतंकी हमले में हुई शहादत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं शुभम के हाथीपुर स्थित निवास पहुंचे और परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने शुभम के पार्थिव शरीर को कंधा देकर अंतिम श्रद्धांजलि दी और आतंक के खिलाफ एक निर्णायक संदेश भी दिया।
पूरी ताकत से आतंक के विषैले फनों को कुचलेंगे– सीएम योगी
शुभम के अंतिम दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी ने इस आतंकी हमले को ‘कायरतापूर्ण, वीभत्स और अमानवीय’ बताते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोक दी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग इस षड्यंत्र का हिस्सा हैं, उन्हें उनके कर्मों की सज़ा ज़रूर मिलेगी और पूरा देश इसका साक्षी बनेगा।
शुभम की पत्नी से सुनी घटना की आपबीती, भावुक हुआ माहौल
मुख्यमंत्री ने शुभम की पत्नी से बातचीत कर उस मंजर की पूरी कहानी सुनी जो उन्होंने अपनी आंखों से देखा। यह क्षण भावुक कर देने वाला था। सीएम योगी ने कहा, “उन बहन-बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा गया, यह हर भारतीय के आत्मसम्मान पर हमला है – और इसका उत्तर अवश्य मिलेगा।
डबल इंजन की सरकार पूरी मजबूती से साथ खड़ी है
मुख्यमंत्री ने शुभम के परिवार को आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार और देश की केंद्र सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि यह वो सरकार नहीं है जो आतंकियों से सहानुभूति रखे, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ Zero Tolerance नीति के तहत कठोरतम कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।
यह घटना दिखाती है कि आतंकवाद अंतिम सांसें गिन रहा है
सीएम योगी ने कहा कि जिस तरह से जाति और धर्म पूछकर निर्दोषों को मारा गया, वह यह दर्शाता है कि आतंकवाद कितना विकृत और असहाय हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए सख्त फैसलों से यह स्पष्ट है कि अब आतंक और उग्रवाद के लिए भारत में कोई जगह नहीं है।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
शुभम का अंतिम संस्कार कानपुर के ड्योढ़ी घाट पर हज़ारों लोगों की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर समस्त प्रशासनिक और सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, और कई अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।