×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट ! 

नोएडा : देश के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम अचानक बदल रहा है। कहीं तेज धूप और गर्मी है तो कहीं बादल छाए हुए हैं। दिल्ली-एनसीआर में भी यही स्थिति बनी हुई है।

पश्चिमी विक्षोभ से फिर बदलेगा मौसम

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसके असर से कई राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है।

इन राज्यों में होगी बारिश और तेज हवाएं

30 अप्रैल से 4 मई के बीच चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की बारिश और 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग मौसम

उत्तर-पश्चिम भारत में जहां कुछ जगहों पर गर्मी और लू जारी रहेगी, वहीं पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के राज्यों में गरज के साथ बारिश और आंधी आने के आसार हैं।

राजस्थान और आसपास के राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

1 मई से 5 मई के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और राजस्थान में बारिश के साथ तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। वहीं असम और मेघालय में 30 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है।

दक्षिण भारत में भी बरसेंगे बादल

दक्षिण भारतीय राज्यों में भी आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी राहत मिल सकती है।

 

 

 

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close