×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

प्रयागराज में मासूम की दर्दनाक मौत: ईयरफोन लगाए जेसीबी चालक की लापरवाही ने ली डेढ़ साल की बच्ची की जान ! 

नोएडा: प्रयागराज के नवाबगंज क्षेत्र के संहई गांव स्थित ईंट-भट्ठे पर गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। डेढ़ साल की बच्ची रुचि, जो भट्ठे पर खेल रही थी, अचानक जेसीबी की चपेट में आ गई। चालक ईयरफोन लगाकर जेसीबी चला रहा था और मोबाइल फोन में व्यस्त था, जिससे उसे किसी की आवाज सुनाई नहीं दी।

माता-पिता चीखते रह गए, लेकिन चालक को कुछ सुनाई नहीं दिया

बच्ची की ओर बढ़ते जेसीबी को देखकर उसके माता-पिता अवधेश और आरती समेत कई मजदूर चिल्लाने लगे, पर ईयरफोन में डूबे चालक ने कुछ नहीं सुना। जब तक उसे कुछ समझ आता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

हादसे के बाद भागा ड्राइवर, शव दो घंटे तक जेसीबी के नीचे दबा रहा

हादसे के बाद चालक ने जेसीबी वहीं छोड़ दी और पास के दफ्तर में भाग गया। बताया गया कि उसे वहां एक कमरे में बंद कर दिया गया था, लेकिन जब पुलिस पहुंची तो वह फरार हो चुका था। मासूम का शव दो घंटे तक जेसीबी के पहिए के नीचे दबा रहा। मजदूरों ने खुद जेसीबी को हटा कर शव बाहर निकाला।

जिस भट्ठे पर जन्म लिया, वहीं खत्म हो गई मासूम की जिंदगी

यह वही ईंट भट्ठा था जहां रुचि का जन्म हुआ था। उसके पिता अवधेश और पूरा परिवार कई सालों से यहीं मजदूरी कर रहे थे। रुचि भट्ठे के हर मजदूर की लाडली थी, लेकिन दुर्भाग्य ने ऐसा करवट ली कि उसी जगह पर उसकी जीवनलीला समाप्त हो गई।

पुलिस ने दर्ज किया केस, ड्राइवर की तलाश जारी

मासूम की मौत के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जेसीबी को कब्जे में ले लिया गया है और भट्ठा मालिक से पूछताछ जारी है। पुलिस अब आरोपी ड्राइवर की तलाश में दबिश दे रही है।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close