सीमा हैदर को लेकर झूठा वीडियो, अशफाक सैफी ने उठाई कार्रवाई की मांग !

नोएडा: राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता अशफाक सैफी का नाम पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से जोड़ने का एक मामला सामने आया है।
एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल ने उनके बारे में भ्रामक वीडियो प्रसारित किया है, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई है।
वीडियो में लगाए गए झूठे आरोप
पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल ‘सच बात’ पर प्रसारित वीडियो में दावा किया गया कि सीमा हैदर को नोएडा स्थित अशफाक सैफी के फार्म हाउस में पनाह दी गई है।
वीडियो में उनका नाम और फोटो दोनों दिखाए गए। सैफी ने स्पष्ट किया कि उनका नोएडा में कोई फार्म हाउस नहीं है और यह दावा पूरी तरह से झूठा
सोशल मीडिया पर लगातार हो रहे निशाने पर
सैफी का कहना है कि वक्फ मुद्दों पर समर्थन देने के बाद से वह इंटरनेट मीडिया पर कट्टरपंथी तत्वों के निशाने पर हैं। उन्होंने आशंका जताई कि यह वीडियो भी उसी साजिश का हिस्सा हो सकता है ताकि उनकी छवि को धूमिल किया जा सके।
पुलिस में की गई शिकायत, जांच शुरू
अशफाक सैफी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से शिकायत की। पुलिस आयुक्त ने साइबर क्राइम सेल को पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जल्द ही यूट्यूब चैनल और उसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई की जा सकती है।