यूपी कैबिनेट बैठक: तबादला नीति से लेकर बिजली खरीद तक लिए गए बड़े फैसले !

नोएडा : योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए नई तबादला नीति को मंजूरी दे दी है। अब सभी तबादले 15 मई से 15 जून के बीच किए जाएंगे। इससे पहले संबंधित विभागों को इसकी तैयारी पूरी करनी होगी।
सभी नगर निगमों में एक समान पार्किंग नीति लागू
प्रदेश के शहरी इलाकों में पार्किंग व्यवस्था सुधारने के लिए कैबिनेट ने नई पार्किंग नीति को हरी झंडी दे दी है। यह नीति PPP मॉडल पर आधारित होगी। पहले चरण में 17 नगर निगमों में इसे लागू किया जाएगा और पार्किंग का लाइसेंस 5 साल के लिए दिया जाएगा। किराया नगर निगम तय करेंगे।
प्राइवेट बसों के लिए नए बस स्टैंड बनाए जाएंगे
सरकार ने ‘उत्तर प्रदेश स्टेट कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना व विनियमन) नीति 2025’ को मंजूरी दी है। इसके तहत सभी 75 जिलों में निजी बसों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त बस अड्डे बनाए जाएंगे।
दुधवा महोत्सव का होगा आयोजन
प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व में “दुधवा महोत्सव” आयोजित किया जाएगा। यह नवंबर में तीन दिन चलेगा और यह पहला आवासीय सांस्कृतिक एवं वन्यजीव महोत्सव होगा। इसमें थारू जनजातीय संस्कृति के साथ-साथ प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होंगी।
अडानी पावर से बिजली खरीद का फैसला
बिजली संकट से निपटने और लागत घटाने के लिए यूपी सरकार अडानी पावर लिमिटेड से 5.38 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगी। इससे करीब 2958 करोड़ रुपये की बचत होगी।
1500 मेगावाट बिजली खरीद का प्रस्ताव पारित
सरकार ने 1600 मेगावाट क्षमता वाली परियोजना से 1500 मेगावाट बिजली खरीदने का प्रस्ताव भी पास किया है। यह खरीद प्रतिस्पर्धी निविदा प्रक्रिया के माध्यम से की जाएगी ताकि बिजली आपूर्ति सुचारू बनी रहे।
राज्य कर विभाग में बदलाव
राज्य कर विभाग का दर्जा अब ‘व्यवसायिक’ से बदलकर ‘सेवारत विभाग’ कर दिया गया है। इससे विभागीय संरचना और कार्यप्रणाली में बदलाव आएगा।