×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीतिराज्य

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में प्रशासनिक फेरबदल: नई जिम्मेदारियों के साथ अधिकारियों की तैनाती !

नोएडा: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में प्रशासनिक आवश्यकताओं के मद्देनज़र पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

इन तबादलों का उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना तथा विभिन्न शाखाओं के संचालन में दक्षता लाना है।

1. राजीव नारायण मिश्रा – अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था)

श्री मिश्रा को अब कानून एवं व्यवस्था के साथ-साथ रिट सेल का पर्यवेक्षण और दायित्व सौंपा गया है। इससे जिले में विधि व्यवस्था के साथ-साथ रिट संबंधी मामलों की निगरानी में भी मजबूती आएगी।

2. रामबदन सिंह – अपर पुलिस आयुक्त (यातायात, एफआरआरओ एवं नारकोटिक्स शाखा)

पूर्व में डीसीपी नोएडा रहे श्री सिंह को अब यातायात, एफआरआरओ शाखा एवं नारकोटिक्स शाखा का पर्यवेक्षण एवं दायित्व सौंपा गया है। यह कदम जिले में यातायात प्रबंधन, विदेशी नागरिकों से संबंधित मामलों और मादक पदार्थों की रोकथाम में प्रभावी साबित होगा।

3. यमुना प्रसाद – डीसीपी नोएडा

पूर्व में डीसीपी लाइन के पद पर कार्यरत श्री प्रसाद को अब डीसीपी नोएडा के पद की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे नोएडा क्षेत्र में पुलिस प्रशासन को नया नेतृत्व मिलेगा।

4. रविशंकर निम – डीसीपी हेड क्वार्टर एवं अतिरिक्त प्रभार डीसीपी लाइन

श्री निम अब डीसीपी हेड क्वार्टर के साथ-साथ डीसीपी लाइन का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे, जिससे मुख्यालय और लाइन दोनों के संचालन में समन्वय स्थापित होगा।

5. प्रीति यादव – डीसीपी साइबर एवं अतिरिक्त प्रभार डीसीपी महिला सुरक्षा

श्रीमती यादव को डीसीपी साइबर के साथ-साथ डीसीपी महिला सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जिससे साइबर अपराधों की रोकथाम और महिला सुरक्षा के क्षेत्र में समर्पित प्रयास सुनिश्चित होंगे..

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close