ऑपरेशन सिंदूर के बाद आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी

नोएडा: ऑपरेशन सिंदूर पर देश को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह जालंधर के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया। पीएम मोदी ने जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए उन्हें निडरता का प्रतीक बताया।
जवानों का बढ़ाया जोश
पीएम मोदी ने एयरबेस पर पहुंचकर सेना के जवानों से खुलकर बातचीत की। जवानों ने ऑपरेशन से संबंधित जानकारी साझा की, और प्रधानमंत्री ने उनकी वीरता की प्रशंसा की।
जवानों के बीच रहकर पीएम मोदी काफी खुश नजर आए। इस दौरे को गोपनीय रखा गया था और किसी को भी इसकी पूर्व जानकारी नहीं थी।
आदमपुर एयरबेस की भूमिका
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आदमपुर एयरबेस सबसे सक्रिय एयरबेसों में से एक था। पाकिस्तान ने इस एयरबेस को नुकसान पहुंचाने का फर्जी दावा किया था, लेकिन भारतीय वायुसेना ने इसे नकारते हुए एयरबेस की सक्रियता को बनाए रखा।
पीएम मोदी का संदेश: “निडरता के प्रतीक”
पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा करने के बाद अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा:
“आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं।