×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीतिराज्य

जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: लश्कर के तीन ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार

नोएडा: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी है। पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने शनिवार को घाटी में आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों पर कार्रवाई करते हुए कश्मीर के कई इलाकों में छापेमारी की।

कई इलाकों में तलाशी अभियान

आतंकवाद विरोधी इस अभियान के तहत सोपोर, बारामूला, हंदवाड़ा, गांदरबल और श्रीनगर सहित कई जगहों पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों के अनुसार, ये छापेमारी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से की जा रही है।

लश्कर के तीन ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार

इससे पहले, शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने बड़गाम और श्रीनगर में टारगेट किलिंग और ग्रेनेड हमले की साजिश को नाकाम करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के तीन ओवरग्राउंड वर्करों (सहयोगियों) को गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों ओवरग्राउंड वर्कर लश्कर के फरार कमांडर आबिद क्यूम लोन के लिए काम कर रहे थे, जो वर्तमान में पाकिस्तान में छिपा हुआ है।

कौन है आबिद क्यूम लोन?

आबिद क्यूम लोन, जो आतंकी बनने से पहले जम्मू स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र था, पिछले पांच वर्षों से फरार है। पहलगाम हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने कश्मीर में आतंकी नेटवर्क पर लगातार प्रहार करना शुरू कर दिया है।

टारगेट किलिंग की साजिश नाकाम

पुलिस को इनपुट मिला था कि लश्कर ने बड़गाम और श्रीनगर में टारगेट किलिंग और सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले का षड्यंत्र रचा है। इसके तहत आतंकियों के ओवरग्राउंड वर्कर बारामूला-श्रीनगर-बड़गाम मार्ग पर एक विशेष स्थान पर हथियार लेकर जमा होने वाले थे।

अभियान के दौरान गिरफ्तारी

इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सीआरपीएफ और सेना के जवानों के साथ मिलकर कुछ स्थानों पर विशेष नाके लगाए। कावूसा नारबल में तीन ओवरग्राउंड वर्करों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुजम्मिल अहमद और इश्फाक पंडित (दोनों बारामूला निवासी) और मुनीर अहमद (बीरवाह निवासी) के रूप में हुई है।

हथियार और अन्य सामग्री बरामद

गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पास से एक पिस्तौल, एक हथगोला और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। सुरक्षाबलों ने बताया कि यह कार्रवाई आतंक के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि आतंकवादियों के खिलाफ इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close