स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल में आंधी से मची भारी तबाही, निवेशक प्रबंधन से करेंगे मुलाकात

नोएडा: थोड़ी देर पहले आयी तेज आंधी ने नोएडा स्थित स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल में भारी तबाही मचा दी। तेज़ हवाओं और धूलभरी आंधी के चलते मॉल में निवेशकों को खासा नुकसान पहुँचा है। मॉल में ऑफिस के कुछ शीशे, कांच की खिड़कियां टूट गईं और खड़ी कई गाड़ियों को क्षति पहुंची है।
लोगों में मची अफरा-तफरी
घटना के वक्त मॉल में मौजूद कर्मचारियों और दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन सुरक्षा मानकों को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।
निवेशकों की चिंता बढ़ी, करेंगे प्रबंधन से मुलाकात
स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल में निवेश करने वाले कई निवेशक अब चिंता में हैं। उनका कहना है कि अगर प्रबंधन सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतेगा तो निवेश की स्थिरता पर असर पड़ेगा।
कई निवेशकों ने यह भी घोषणा की है कि वे जल्द ही प्रबंधन से इस मुद्दे पर औपचारिक मुलाकात करेंगे और जवाबदेही तय करने की मांग करेंगे..19 वें फ्लोर पर ऑफिस को भारी नुकसान हुआ है, बताया जा रहा है कुल पांच ऑफिस को आंधी से भारी नुकसान हुआ है..