×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

ज्योति मल्होत्रा जासूसी केस: भारतीय सैन्य छावनियों से जुड़ी जानकारी के लिए बंगाल दौरे पर उठे सवाल!

नोएडा: बंगाल के संवेदनशील इलाकों का किया दौर हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई है, कई बार पश्चिम बंगाल के दौरे पर गई थी।

उसने कोलकाता के अलावा उत्तर बंगाल के चिकन नेक क्षेत्र, नदिया और उत्तर 24 परगना जैसे सीमावर्ती जिलों का भी दौरा किया था—जहां भारतीय सेना की छावनियां और प्रशिक्षण केंद्र स्थित हैं।

कोलकाता और सैन्य सूचनाएं भेजने की जांच जारी

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उसने कोलकाता और आसपास के सैन्य स्थलों की कोई संवेदनशील जानकारी दुश्मन देश को भेजी या नहीं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसकी गहन जांच कर रही हैं।

ट्रैवल ब्लॉगर सौमित के साथ देखी गई थी

ज्योति की यात्रा के दौरान उसके साथ आसनसोल निवासी ट्रैवल ब्लॉगर सौमित भट्टाचार्य भी थे। सौमित ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के समय उनकी मुलाकात ज्योति से हुई थी और फिर वे साथ यात्रा पर निकल गए। हालांकि उन्होंने दावा किया कि उन्हें उसकी गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं थी।

सौमित से एजेंसियों की पूछताछ की तैयारी

अब केंद्रीय जांच एजेंसी सौमित से पूछताछ की तैयारी कर रही है ताकि ज्योति की गतिविधियों और मंशा को लेकर अधिक जानकारी जुटाई जा सके। बताया गया है कि ज्योति कुछ महीने पहले कोलकाता आई थी और लिलुआ में एक शादी समारोह में डांस करती भी देखी गई थी।

कोलकाता पुलिस ने दी सहयोग की पेशकश

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार ने कहा कि यदि किसी भी तरह की मदद की जरूरत पड़ी, तो पुलिस केंद्रीय एजेंसियों को पूरा सहयोग देगी।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close