जनता की थाली में 310 लोगों ने खाए छोले चावल
मात्र पांच रुपये में भरपेट खाना खिला रहा नेफोवा, हर रविवार को होता है कार्यक्रम
नोएडा। नेफोवा की जरुरतमंदो और भूखे, गरीब लोगों को मात्र पांच रूपये में खाना खिलाने की मुहिम में रविवार जारी रही। आज फिर एक मूर्ति गोल चक्कर पर साप्तहिक जनता की थाली लगाई गई। जनता की थाली श्री राधा स्काई गार्डन निवासी डॉ श्वेता सचान के जन्मदिन के रूप में आयोजित की गी थी। आज की जनता की थाली का मीनू छोले-चावल के साथ अचार था।
नेफोवा सदस्य राजकुमार एवँ ज्योति जैसवाल ने बताया कि आज जनता की थाली डॉ श्वेता सचान के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया था। आज की जनता की थाली डॉ श्वेता सचान के साथ इकोविलेज-2 निवासी अचल जैन, विनीत गुप्ता एवं गुरुग्राम निवासी प्रदीप रावत की ओर से प्रायोजित था। जनता की थाली का खाना इकोविलेज-2 स्थित किचेन में स्वच्छ वातावरण में बनाया जाता है जिसे बाँटने के लिए एकमूर्ति पर लाया जाता है।
नेफोवा की उपाध्यक्ष रंजना भारद्वाज ने बताया कि नेफोवा के जनसेवा की भावना से प्रभावित होकर काफी लोग जनता की थाली में जुड़ना चाहते हैं और जुड़ भी रहे हैं। आसपास की सोसाइटियों के निवासियों के साथ ही दूसरे शहरों एवँ राज्यों में रहने वाले लोग भी इस मुहिम में सहयोग कर रहे हैं।
आज आज जनता की थाली के खाना वितरण में गौरव पटेल, मनीष त्रिपाठी, सजल गुप्ता, आदर्श निगम, समीर भरद्वाज, रंजना भरद्वाज, अजय सिंह, अचल जैन, प्रियंका जैन, दिनेश कुमार, कल्पना, मोहन पोद्दार, रोहन भगत, ज्योति जैसवाल, राजकुमार, अमित सिंह ने सहयोग किया।