×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

AAP की छात्र विंग ASAP उतरेगी DUSU चुनाव में, मेंबरशिप अभियान शुरू !

नोएडा: दिल्ली सरकार और नगर निगम से सत्ता हाथ से जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने अब छात्रों और युवाओं को अपने साथ जोड़ने की दिशा में कदम बढ़ाया है। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में अपनी छात्र विंग ASAP (Association of Students for Alternative Politics) की शुरुआत की है।

DUSU चुनाव में लड़ेगी ASAP

ASAP ने घोषणा की है कि वह इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के चुनावों में हिस्सा लेगी। इसको लेकर ASAP ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि संगठन देशभर के छात्रों को जोड़ना चाहता है और इसी उद्देश्य से मेंबरशिप नंबर 8588833485 जारी किया गया है।

छात्र राजनीति में नई सोच की पहल

ASAP के प्रतिनिधियों का कहना है कि बीते 75 वर्षों में भाजपा, कांग्रेस और उनके छात्र संगठन छात्रों के असल मुद्दों को नजरअंदाज करते आए हैं। ASAP का उद्देश्य जाति-धर्म से परे हटकर शिक्षा, रोजगार और युवाओं की समस्याओं को केंद्र में लाना है।

युवाओं से ASAP से जुड़ने की अपील

ASAP ने देशभर के छात्रों से अपील की है कि वे इस नए राजनीतिक विकल्प से जुड़ें और छात्र राजनीति में बदलाव लाने में योगदान दें। संगठन का दावा है कि आने वाले समय में ASAP भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close