×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीतिराज्य

गौतमबुद्धनगर में ट्रैफिक अव्यवस्था पर सख्ती: लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई, कमिश्नर ने जताई नाराजगी

नोएडा : गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले की यातायात व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई।

समीक्षा में यह पाया गया कि ट्रैफिक प्लानिंग और जाम की समस्या से निपटने के लिए जो निर्देश पूर्व में दिए गए थे, उनका पालन सही तरीके से नहीं किया गया।

जिम्मेदार अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

पुलिस उपायुक्त यातायात श्री लखन सिंह उन्हें निर्देशों की अनदेखी के कारण स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्री पवन कुमार

उन्हें गंभीर लापरवाही का दोषी मानते हुए उनके खिलाफ निलंबन की संस्तुति कर दी गई है और इस संबंध में पुलिस मुख्यालय, लखनऊ को पत्र भेजा गया है।

अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई

1 ट्रैफिक इंस्पेक्टर (TI) और 2 ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर (TSI) पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

5 मुख्य आरक्षी और 4 आरक्षीगण को अर्दली रूम में दंडित किया गया है।

यातायात सुधार के लिए दिए गए निर्देश

कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जाम व अतिक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्थित डायवर्जन प्लान और लिखित ड्यूटी चार्ट तैयार कर उसे लागू किया जाए।

 

 

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close