×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

इन चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 19 जून को वोटिंग, इस तारीख को आएंगे नतीजे ! 

नोएडा: चुनाव आयोग ने रविवार को गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।

आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इन सभी सीटों पर 19 जून 2025 को मतदान कराया जाएगा, जबकि 23 जून 2025 को मतगणना की जाएगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे।

इन विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव

उपचुनाव जिन पांच सीटों पर होने जा रहे हैं, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना पश्चिम, और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट शामिल हैं।

सीटें कैसे हुईं रिक्त?

इन सभी सीटों के रिक्त होने का कारण संबंधित विधायकों का निधन या इस्तीफा है।

लुधियाना पश्चिम (पंजाब) सीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद खाली हुई।

कादी (गुजरात) सीट विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन के चलते रिक्त हुई।

विसावदर (गुजरात) सीट पर विधायक भूपेंद्रभाई भयानी के इस्तीफे के कारण उपचुनाव हो रहा है।

नीलांबुर (केरल) सीट पी. वी. अनवर के इस्तीफे से खाली हुई।

कालीगंज (पश्चिम बंगाल) सीट मौजूदा विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन से रिक्त हुई।

राजनीतिक हलचल तेज

इन उपचुनावों को लेकर चारों राज्यों में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी प्रमुख दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, क्योंकि ये उपचुनाव आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिहाज़ से भी अहम माने जा रहे हैं। परिणाम यह संकेत भी दे सकते हैं कि जनता का रुझान किस दिशा में जा रहा है।

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close