मैदान में लगी भीषण आग, मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने काबू पाया
आखिर कैसे लगी आग, क्या और कितने का हुआ नुकसान
नोएडा। सेक्टर 39 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 45 के एक खाली मैदान में भीषण आग लग गई। आग से मैदान में रखी लाखों रुपये मूल्य की प्लास्टिक की पाइप जलकर राख हो गई। खाली मैदान में रखे प्लास्टिक की पाइप में भीषण आग लगने से आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने फौरन आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने के संयंत्रों से लैस होकर घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मेहनत के बाद भीषण आग पर काबू पाया।
नोएडा के सेक्टर 45 के एक खाली पड़े मैदान में प्लास्टिक के सैकड़ों पाइप लावारिस हालत में पड़े हुए थे। इन पाइपों का इस्तेमाल अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने के लिए होना था। कोई उचित रखरखाव नहीं होने और आग से बचाव के इंतजाम नहीं होने से जब आग लगी तो उसने भीषण रूप धारण कर लिया। आग क्यों लगी, इसका कारण फिलहाल ज्ञात नहीं हो सका है।